अपर नगर आयुक्त ने पॉलीथीन के खिलाफ अभियान चला काटा चालान, मुफ्त में बाटे गये दिव्यांगों के द्वारा बनाये गए झोले

रिर्पोट
सैयद रज़ा
इलाहाबाद। एजी ऑफिस के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब इलाहाबाद की अपर नगर आयुक्त रितु सुहास ने पॉलिथीन के इस्तेमाल को लेकर छापा मारा । बाजार में अचानक पड़े छापे से हड़कम्प मच गया।

पॉलीथीन के खिलाफ अभियान चला काटा चालान

कई दुकानों में पॉलिथीन पाई गई और उन दुकानों का चालान काटा गया। साथ ही दुकानों में गंदगी को देखकर कई दुकानदारों को फटकार भी लगाई।

2 घंटे तक चले इस अभियान के दौरान जिन दुकानो से पन्नी बरामद हुई उन दुकानों का चालान तो किया ही गया साथ ही मुफ्त में कपड़े के झोले भी बांटे गए । खास बात यह थी कि जो कपड़े के झोले बांटे गए वे दिव्यांग बच्चों ने बनाए थे ।
अपर नगर आयुक्त ने कड़ी चेतावनी देकर दुकानदारों को नसीहत दी कि अब दुबारा पॉलिथीन का इस्तेमाल हुआ तो और कठोर कार्रवाई होगी।

देर शाम पड़े छापे से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया और दुकानदार जल्दी-जल्दी पॉलिथीन को छुपाने में लग गए अपर नगर आयुक्त ने कहा कि समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा और जो भी दुकानदार पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां में आतंकवादी हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद  

गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार ने 15 जुलाई से 50 माइक्रोन से कम पॉलिथीन पर रोक लगाई है और उसी के तहत यह कार्रवाई हो रही है।

LIVE TV