बॉलीवुड के साथ साउथ इंडस्ट्री में बजता है इन खूबसूरत एक्ट्रेस का डंका

मुंबईः साउथ एक्ट्रेस का बॉलीवुड में भी बोलबाला है. कई एक्ट्रेस साउथ की फिल्मों के साथ बॉलीवुड में भी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेर चुकी हैं. लेकिन साउथ इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेस यहां की नहीं, बल्कि किसी और स्टेट और शहर की है. कोई एक्ट्रेस यूपी से तो कोई पंजाब की रहने वाली हैं. आइए जानते हैं इन एक्ट्रेस के बारे में.

साउथ एक्ट्रेस

तापसी पन्नू

तापसी साउथ और बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम हैं. उनका जन्म स्थान दिल्ली है. मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ तापसी एक आईटी इंजीनियर भी हैं. तापसी ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘झुम्मांडी नादम’ से की थी. उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू 2013 में आई फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से किया.

इलियाना डिक्रूज

इलियाना का जन्म पुणे में गोवा की एक कैथोलिक फैमिली में हुआ. इलियाना ने कई विज्ञापनों में काम किया. उनकी डेब्यू फिल्म 2006 में आई ‘देवदासु’ है. इलियाना ने 2012 में अनुराग बासु की फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद में इलियाना ने फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो, हैप्पी एंडिंग, किक-2 और रुस्तम, रेड और बादशाहो जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया.

यह भी पढ़ेंः 

तमन्ना भाटिया

तमन्ना साउथ फिल्मों की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. तमन्ना ने महज 15 साल की उम्र में बॉलीवुड फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से एक्टिंग डेब्यू किया था.  2005 में तमन्ना ने फिल्म श्री से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से तमन्ना अब बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. तमन्ना 2015 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ में भी काम कर चुकी हैं.

काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.  बॉलीवुड फिल्म ‘सिंघम’ में काजल को अजय देवगन के अपोजिट देखा जा चुका है. फिल्मों के साथ आइटम नंबर भी किए हैं. काजल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2004 में आई फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ से किया था. काजल को तेलुगू की ऐतिहासिक फिल्म ‘मगधीरा’ के लिए भी जाना जाता है.

नेहा शर्मा

बिहार के भागलपुर शहर में जन्मी नेहा ने साउथ फिल्मों के साथ बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया है. नेहा ने दिल्ली के एनआईआईएफटी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग की है. नेहा के पिता भागलपुर से विधायक हैं. कुछ समय तक फैशन डिजाइनर के रूप में काम करने के बाद नेहा को तेलुगु फिल्म में ब्रेक मिला. नेहा ने तेलुगू फिल्म ‘चिरुथा’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा ने भी डेब्यू किया था. लेकिन फिल्म को अधिक सफलता नहीं मिल सकी. 2010 में नेहा को फिल्म मेकर महेश भट्ट ने अपनी फिल्म ‘क्रूक’ में मौका दिया. नेहा ने कई फिल्मों में काम किया है.

हंसिका मोटवानी

टीवी शो ‘शाकालाका बूम-बूम’ से छोटे पर्दे पर एंट्री की थी. 16 की उम्र में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई थीं. उनके पिता प्रदीप मोटवानी बिजनेसमैन हैं, जबकि मां मोना डर्मेटोलॉजिस्ट हैं. 2007 में हंसिका, हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म ‘आप का सुरूर’ में पहली बार नजर आई थीं. वे इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं.

बॉलीवुड में खास पहचान बनाने में असफल रहीं हंसिका ने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया. टॉलीवुड में उनका करियर सफल और उन्होंने कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषाओं में करीब 26 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

जेनेलिया डिसूजा

मुंबई में जन्मी जेनेलिया के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि एक बार साउथ इंडिया में उनकी फिल्मों को बैन करने का ऐलान हो चुका है. जेनेलिया ने 2012 में रितेश देशमुख से शादी की. फिलहाल वो फिल्मों से दूर हैं. उनके दो बेटे हैं.

भूमिका चावला

भूमिका नई दिल्ली की पंजाबी फैमिली में हुआ था. उन्हें ऐड और हिंदी म्यूजिक एल्बम में काम करने का मौका मिलने लगा. फेयर एंड लवली, डाबर लाल तेल जैसे प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के बाद उन्हें अदनाम सामी और उदित नारायण जैसे सिंगर्स की एल्बम में गाने का मौका मिला.

उन्होंने 2000 में तेलुगु फिल्म ‘युवाकुडु’ (Yuvakudu) में काम किया. फिल्म ‘खुशी’ (2001) के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. साउथ इंडस्ट्री में 9 फिल्में करने के बाद उन्हें बॉलीवुड में कदम रखा. साल 2003 में उन्होंने सलमान के साथ ‘तेरे नाम’ में काम किया. इसके अलावा उनकी दूसरी फिल्में नहीं चली. साउथ इंडस्ट्री में उनका दबदबा आज भी कायम है.

नगमा

मुंबई में जन्मीं नगमा ने 90 के दशक में फिल्म ‘बागी: अ रिबेल फॉर लव’ से बॉलीवुड में एंट्री की. नगमा का असली नाम नंदिता अरविंद मोरारजी है. बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और भोजपुरी सिनेमा में अपनी पहचान बना चुकीं नगमा ने अब तक शादी नहीं की है.

नम्रता शिरोडकर

मुंबई में पैदा हुईं नम्रता 1993 में मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद सुर्खियों में आई थीं. कुछ साल मॉडलिंग करने के बाद नम्रता ने फिल्मों का रुख किया. बॉलीवुड के बाद नम्रता ने साउथ फिल्मों का रुख किया. साल 2000 में तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से हुई और कुछ साल की डेटिंग के बाद दोनों ने फरवरी 2005 में शादी कर ली. महेश-नम्रता के दो बच्चे, बेटा गौतम और बेटी सितारा हैं.

नमिता

नमिता का जन्म गुजरात के सूरत में हुआ. 1998 में मिस सूरत भी रह चुकी हैं. नमिता ने 2002 में तेलुगु फिल्म ‘सोंथम’ से फिल्मों में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने चाणक्य, कोवई ब्रदर्स, बिल्ला, इंद्रा जैसी कई फिल्मों में काम किया. 2006 में नमिता ने बॉलीवुड मूवी ‘लव के चक्कर में’ भी की.

LIVE TV