मुनाफे के लिए सेहत से समझौता कर बैठा यह दुकानदार, स्वास्थ्य विभाग ने थमाया नोटिस

रिपोर्ट- अनिल सनवाल

अल्मोड़ा। अगर आप मीट खाने के शौकीन है तो सावधान हो जाईए। कहीं ऐसा ना हो कि बाजार में बेचा जाने वाला बासी मीट आपके और आपके परिवार की सेहत बिगाड़ दे। क्योंकि आजकल अल्मोड़ा की मीट की दुकानों में कई दिनों का बासी मीट उपभोक्ताओं को धडल्ले से बेचा जा रहा है।

बासी मीट

ताज्जुब की बात यह है कि जिस जगह से यह मीट बेचा जा रहा है। वह दुकाने नगर पालिका से सटी हुई है। वहीं उससे कुछ ही दूरी पर जिलाधिकारी कार्यालय भी स्थित है।

एक उपभोक्ता ने मीट की दुकान से मीट खरीदा। उसे दुकानदार ने बासी मीट थमा दिया। जिसके बाद उपभोक्ता ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद उन्होने उपभोक्ता की शिकायत को सही पाते हुए दुकान में रखा बासी मीट कब्जे में लिया। और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए।

यह भी पढ़ें:- कांवड़ियों को मिली खुली छूट, पुलिस प्रशासन मौन

नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया कि दुकान के फ्रिज में करीब चार पांच दिन का पुराना मीट रखा हुआ था, जिसमें से बदबू भी आ रही थी। जिसको ताजे मीट के साथ मिला कर बेचा जा रहा था।

यह भी पढ़ें:- मंदाकिनी ने धारण किया विकराल रूप, लोगो को याद आ रहा 2013 का भयानक मंजर

उन्होने बताया कि दुकान से बेचे जा रहे बासी मीट को कब्जे में लेकर उसे नष्ट किया गया। वहीं दुकानदार पर एक हजार रूपये का जुर्माना लगाते हुए हिदायत दी गयी कि दुबारा बासी मीट बेचा गया, तो दुकान का लाईसेन्स निरस्त कर दिया जाएगा। वहीं उन्होने दुकानदार को नोटिस भी जारी किया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV