अब आपको हादसों से बचाएगा ABS, अगले साल से सभी वाहनों में होगा जरुरी

अगर आप भी अपने वाहन पर अक्सर ब्रेक लगाते है और पूरा प्रेशर आगे की तरफ झुक जाता है और गिरने से आप बाल बाल बच जाते हैं। तो आपके साथ यह हादसा अब नहीं होगा। क्योंकि हम आपको ऐसी तकनीक के बारे में बजाएंगे जिससे आप का वाहन सिर्फ और सिर्फ आपके कंट्रोल में रहेगा।

abs_2606598_835x547-m

ब्रेक एसिस्ट सिस्टम आपके वाहन के ब्रेकिंग को और भी दमदार बनाता है इससे आप एक सुरक्षित ड्राइव कर सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों के दिमाग में इसे लेकर भ्रंम भी हैं। दरअसल, ब्रेक एसिस्ट सिस्टम महज वाहन को रोकने का ही काम नहीं करता है बल्कि ये आपके कार की ब्रेकिंग को और भी बहुत कुछ प्रदान करता है।

ब्रेक के अप्लाई करते ही समय पर वाहन के पहियों का रूकना और वाहन को संतुलन देना इसका मुख्य काम है।  ये केवल मकैनिकल पार्ट को ही बेहतर नहीं बनाता है बल्कि इसकी चालाक तकनीकी आपको बेहतर सुरक्षा भी प्रदान करती है। आपको बताते हैं कि यह चैनल एबीएस आपको कैसे बचाते है और कहां से आप इसे खरीद सकते हैं।

कॉन्टिनेंटल आॅटोमोटिव इंडिया भारत में सड़कों को सुरक्षित बनाने के अपने मिशन पर तेजी से आगे बढ़ रही है। कॉन्टिनेंटल पहले ही भारत में एबीएस और ईएससी यूनिट्स बना रहा है। इसी तर्ज पर कंपनी ने मोटरसाइकिल्स के लिए एक चैनल एबीएस जो ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने पर मोटरसाइकिल के अगले पहिये को लॉक होने से रोकता है जिसे मिनीमैब का नाम दिया जाता है ।

वहीं मोटरसाइकिल्स के लिए दो चैनल एबीएस से पता चल जाता है कि पिछले पहिये ने सड़क से संपर्क कब छोड़ा। जिसे एमके 100 मैब का नाम दिया गया है। सरकार ने अप्रैल 2019 से दो-पहिया वाहनों क लिए सुरक्षा मानदंड अनिवार्य किए हैं, जो निश्चित तौर पर दुर्घटनाओं की संख्या को कम कर देंगे।

मुस्कुराइये….आप ‘फैजाबाद’ नहीं ‘अयोध्या’ में हैं, योगी ने किया बड़ा ऐलान

छोटी मोटरसाइकिलों  में एक-चैनल एबीसी जिसे कि मिनीमैब नाम दिया गया है। मिनीमैब छोटे 2-व्हीलर के लिए एक छोटा और हल्का सॉल्युशन है। यह ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर फ्रंट व्हील को लॉक होने से रोकता है। इस प्रकार दुर्घटना से बचने या वाहन को अस्थिर होने से भी बचाता है।
योगी ने लखनऊ में नए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का किया उद्धघाटन
कॉन्टिनेंटल के व्हीकल डाइनामिक्स बिजनेस के प्रमुख कृषन कोहली  का कहाना है कि “कानूनों और सुरक्षा से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा प्रौद्योगिकी को अपनाने की प्रवृत्ति का धन्यवाद। भारत एयरबैग्स, एबीएस और ईएससी के लिए एक बड़े और महत्वपूर्ण मार्केट के तौर पर उभर रहा है। कॉन्टिनेंटल आॅटोमोटिव इंडिया पहले ही भारत में एबीएस और ईएससी यूनिट्स बना रहा है।

LIVE TV