नोटों की गड्डी लेकर पहुंचे आप विधायक, नर्सों की भर्ती को लेकर लगाए ये गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में नोटों की गड्डी लहराईं। उन्होंने दावा कि ये रिश्वत में मिले पैसे हैं। दरअसल, रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने दिल्ली विधानसभा में नोटों की गड्डी दिखाते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग आदि की भर्ती के लिए टेंडर निकला है। सरकार का क्लॉज है कि 80 फ़ीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता।

ड़े स्तर पर होती है पैसों की उगाही

आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने बुधवार को सदन में रिश्वत में मिली नोटों की गड्डियां दिखाईं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग सहित कई पदों पर भर्ती के लिए टेंडर निकला है। इसमें बड़े स्तर पर पैसों की उगाही होती है।

शिकायत की तो विधायक के पास पहुंच गए पैसे


आप विधायक मोहिंदर गोयल ने ने कहा कि नौकरी हो जाने के बाद भी कर्मियों को पूरे पैसे नहीं मिलते। ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे खुद ले लेते हैं। कर्मचारी इस मामले को लेकर अस्पताल में स्ट्राइक पर बैठे, वहां उनके साथ मारपीट हुई। विधायक ने कहा कि मैंने इसे लेकर DCP से शिकायत की। चीफ सेक्रेटरी और एलजी तक से शिकायत की गई है। उन्होंने मुझसे सेटिंग की कोशिश की कि विधायक को भी इसमें शामिल कर लें।

LIVE TV