Bipin Rawat news: एक और हादसा…बिपिन रावत समेत 12 अन्य के शव ले जा रही एंबुलेंस का हुआ ऐक्सिडेंट

सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य मृतकों के शवों को ले जा रही एम्बुलेंस में से एक दुर्घटना का शिकार हो गई है। मृतकों के पार्थिव शरीर को गुरुवार सुबह ही वेलिंगटन से मद्रास रेजीमेंटल सेंटर लाया गया था। उनके शवों को रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस ले जाया जा रहा था कि तभी काफिलों में शामिल एक एंबुलेंस अपना संतुलन खो बैठी और बेकाबू होकर पहाड़ी से जाकर टकरा गई।

हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसा मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस जा रहे रास्ते में मेट्टुपलयम के पास हुआ। आज शाम तक पार्थिव शरीर को सुलूर एयरबेस से दिल्ली ले जाया जाएगा।

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिया रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मी और अधिकारी बुधवार का तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में देहांत हो गया था। घटना के बाद मृतकों के शवों को वेलिंगटन मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। इन शवों को गुरुवार सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ मद्रास रेजीमेंटल सेंटर लाया गया। रेजिमेंट सेंटर में श्रद्धांजलि सभा के बाद अब इन शवों को दिल्ली भेजा जा रहा है।

LIVE TV