‘A Suitable Boy’ वेब सीरीज के सीन पर मचे बवाल के बीच शिवराज सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब किसी भी शूटिंग के दौरान…

‘A Suitable Boy’ नाम की वेब सीरीज की शूटिंग के बाद मध्य प्रदेश सरकार काफी सख्त हो गई है। बता दें कि इस वेब सीरीज के कुछ दृश्यों को मध्य प्रदेश के मंदिर में फिल्माया गया था जिसको लेकर लोगों ने विरोध व अपत्ती जताई थी। विवादों से घिरी इस वेब सीरीज के बाद अब एमपी सरकार ने फिल्मों की शूटिंग के लिए नियम सख्त कर दिए हैं। सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में जब भी शूटिंग की होगी तब उस पर अलग से नजर रखी जाएगी साथ ही शूट किए गए दृश्य की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी।

इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सभी धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों पर की जाने वाली शूटिंग की रिकॉर्डिंग की जाएगी। साथ ही बताया कि शूटिंग के दौरान किसी भी अपत्तिजनक दृश्य को फिल्माने की अनुमति नही दी जाएगी। इस तरह के आदेश संबंधी अधिकारियों को भी सरकार के द्वारा दिए गए हैं। बता दें कि बावजूद इसके यदि धार्मिक स्थलों पर आपत्तिजनक शूटिंग को अंजाम दिया जाता है तो फिल्म निर्माता व निर्देशक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, सरकार की इस सख्ती के पीछे का करण यह है कि बीते दिनों नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘A Suitable Boy’को लेकर लोगों ने जम कर विरोध किया था। इस सीरीज में किसिंग सीन था जो की धार्मिक स्थल में फिल्माया गया था साथ ही इस दृश्य के साथ एक धार्मिक भजन भी चल रहा था। इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ना ही सिर्फ आपत्ति जताई बल्कि नेटफ्लिक्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई। इस विवाद के चलते मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मामले की जांच करने की बात की जा रही है।

LIVE TV