स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट होगा ड्रोन

एजेंसी/drone-smartphone_570dece047a59यूजर्स सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है. ग्रुप में फोटो लेने के लिए अब यूजर्स स्मार्टफोन की जगह ड्रोन का इस्तेमाल करने लग गए है. ड्रोन को अलग से इस्तेमाल करने के बजाय अगर स्मार्टफोन में ही इस्तेमाल किया जाये तो कितना अच्छा होगा. यूजर्स के लिए एक ऐसा फोन तैयार किया जा रहा है जिसमे उन्हें ड्रोन भी मिलेगा. इसको ड्रोन इन ए फोन नाम दिया गया है.

फोन में ड्रोन के लिए एक छोटा सा फोल्डेबल क्वाडकॉप्टर दिया गया है. जिसमे ड्रोन को रखा जा सकता है. फोन की बैटरी से यह ड्रोन चलता है. इसे फोन से वायर का इस्तेमाल करके जोड़ा गया है. इस प्रोजेक्ट पर काम लन्दन की बज टेक्नोलॉजी कम्पनी कर रही है.

इस ड्रोन में फोन के बराबर 8MP का कैमरा दिया जायेगा. इस ड्रोन से अच्छी फोटो ली जा सकती है. कम्पनी इसे इस साल सितम्बर में लॉन्च कर देगी.

LIVE TV