यूपी के कई जिलों में हुई बारिश, आज भी चलेगी तेज हवाएं, जीनिए अपने शहर के मौसम का हाल

यूपी समेत कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण शुक्रवार को बर्फबारी और हल्की बारिश हुई, वहीं, मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। आईएमडी के मुताबिक, यूपी के कई जिलों में शनिवार को भी बादल छाए की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक अगले सप्ताह भी कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। विभाग ने बताया कि 23 और 24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर तेज सतही हवाएं चल सकती हैं।

इन जिलों में हुई बारिश
जबकि शुक्रवार को पूर्वांचल के गोरखपुर, बस्ती, मऊ समेत कई जिलों में रात में गरज के साथ हल्की बारिश हुई, हालांकि इसकी संभावना मौसम विभाग ने बुधवार को ही जताई थी। इसके अलावा विभाग के ओर से कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट था। जिसके कारण लोगों को घरों में और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए ते। 

LIVE TV