मोदी कैबिनेट में होगा बड़ा फेरबदल, यूपी के इन दिग्गजों को मिल सकती है जगह!

इस साल के विधानसभा चुनावों और अगले साल लोकसभा की रणनीति के मद्देनजर भाजपा अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों में जुटी है। अभी यूपी से बीजेपी और सहयोगी मिलाकर लोकसभा में 66 के अलावा राज्यसभा में 22 सांसद हैं, इनमें से करीब 15 सांसद अभी केंद्रीय मंत्रीमंडल में मंत्री हैं। इसमें पीएम मोदी का भी नाम शामिल है।

पिछली बार मंत्रीमंडल विस्तार में पार्टी का जोर यूपी से ओबीसी चेहरों पर रहा है। इस बार भी उन्हें ही प्रमुखता मिलने की संभावना है, लेकिन मौजूदा मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर उनका कद घटाया भी जा सकता है। ऐसा भी संभव है कि कुछ लोगों को पार्टी मंत्री पद से हटाकर संगठन में जिम्मेदारी दी जाए।

इसके अलावा पंकज चौधरी, भानुप्रताप वर्मा, बीएल वर्मा और कौशल किशोर ऐसे मंत्री हैं जिनका रिपोर्ट कार्ड काफी कुछ तय करेगा। अगर नए मंत्रियों की बात करें तो पूर्वांचल से एक दो नए चेहरों को मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है, इनमें बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. इसके अलावा पश्चिमी यूपी से भी कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है।

LIVE TV