मामूली बात पर दबंगों ने सेना में तैनात मेजर की कार में लगाई आग, DJ बजाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दबंगों ने सेना के मेजर की गाड़ी में आग लगा दी, मामला लखनऊ के गोमती नगर का है, जहां सेना के मेजर एक होटल में पहुंचे थे। यहां देर रात एक होटल में चल रहे तेज आवाज पर बज रहे डीजे का विरोध करना एक मेजर को इस कदर भारी पड़ गया कि दबंग युवको ने न सिर्फ गाली गलौज करते हुए खाकी के सामने ही उसको देख लेने की धमकी दे डाली, बल्कि घर के सामने खड़ी उसकी कार में पहले तोड़फोड़ की और फिर उसके बाद कार में आग लगा दी. कुछ सेकड़ में ही कार जलकर खाक हो गई।

यही नहीं पुलिसकर्मियों ने जब इस बात का विरोध किया तो उनपर भी हमला करके मौके से फरार हो गए, लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस में हुई इस घटना ने पुलिस महकमे की पोल खोल कर रख दी है। घटना लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विशाल खंड 2 इलाके की है।

क्या बताया पीड़ित ने
गोमतीनगर के विशालखंड 2 में मेजर अभिजीत सिंह का घर है. अभिजीत बताते हैं कि देर रात को घर के पास बने होटल मिनालो कैफे में तेज आवाज में गाने बज रहे थे जिससे उनके परिवार में मौजूद बुजुर्ग व उनके बच्चे को तकलीफ थी. जब उन्होंने होटल पहुंचकर उनको गाने की आवाज कम करने को कहा तो पार्टी में शामिल होटल संचालक समेत कई अन्य दबंग उस पर नाराज हो गए।

गाड़ी में लगाई आग
आनन-फानन में मेजर अभिजीत ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन दबंगो के आगे खाकी की भी नहीं चली. मेजर बताते हैं कि कई बार उन्होंने पुलिस . कुछ देर बाद ही होटल में मौजूद होटल मालिक राहुल, मैनेजर शिवम सिंह समेत 8 अन्य लोग आए और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद उसमे आग लगा दी।

LIVE TV