
दिलीप कुमार
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में सपा के हारने के बाद जितना गुस्सा बीजेपी को लेकर अखिलेश यादव को नहीं आया होगा, उससे कहीं ज्यादा सपा समर्थकों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। योगी के गृह जनपद गोरखपुर में सपा समर्थकों ने अपना गुस्सा एक दलित पर उतारा है।

बड़े आश्चर्य की बात है कि जब सपा की सरकार नहीं बनी तब ये हाल है और अगर बन जाती तब क्या होता ! यह मामला गोरखपुर के बरहुंआ गांव का है, जहां एक दलित परिवार को बीजेपी को वोट देना महगा पड़ गया।
आपको बता दें कि शुक्रवार को देर रात गांव के दबंग सपा समर्थक दयाशंकर यादव और उनके परिवार वालों ने बीजेपी का प्रचार करने वाले दलित परिवार की बलबूते पीटाई कर दी। इस घटना की सुचना मिलने पर मौके पर सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल कर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिए। पुलिस उन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उन्हें ढूंढ़ रही है।
पीड़ित परिवार के सदस्य अयोध्या प्रसाद ने बताया कि वो और उनके परिवार चुनाव के दौरान बीजेपी का प्रचार किया था और सहजनवां प्रत्याशी को वोट दिया था। बस बात को लेकर दयाशंकर सिंह और उनके परिवार के लोग उस दलित परिवार से नाराज होते थे और उन पर सपा का प्रचार और वोट देने के लिए दबाव बनाते थे। इतना ही नहीं दबंग यादव उस दलित परिवार को धमकी भी देते थे कि अगर ऐसा नहीं करोगे तो बहुत बुरा होगा।
पीड़ित अयोध्या प्रसाद के बेटा शाक का अंडा का दुकान है। वह अपने अंडो की सप्लाई गीडा स्थित इंजीनीयरिंग कॉलेज में करता है। शुक्रवार को वह कॉलेज से वापस लौट कर आया और अपने दुकान पर बैठ गया, तभी दया शंकर यादव और उनके परिवार लोग मिलकर एक अकेले को पीटने लगे।
जब शाका के परिवार वालों को मारपीट का शोर सुनाई दिया तो वो लोग भी बीच बाचव करने लगे। आक्रामक यादव परिवार शाका के परिवार वालों को भी पीटे। इस पीटाई से शाका भारती समेत परिवार के लोग घायल हो गए । मौके पर पुलिस आई और मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज कर ली।