Lakhimpur Kheri Violence: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा मेरा बेटा बेकसूर है, हर जांच के लिए तैयार हूँ

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष सहित राज्य सरकार पर पूरा विपक्ष हमलावर है।ऐसे में अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने अपना पक्ष रखा है। उन्होने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा प्रत्येक जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें की लखीमपुर खीरी की घटना पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा “FIR कराने का हक सबको है। उन्होंने FIR कराई है। सबूत इकट्ठे होंगे तो सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी। हम कार्यक्रम स्थल पर नहीं थे न हमारा पुत्र वहां था। ये सारी बातें स्पष्ट हो चुकी हैं। हमें किसी जांच से कहीं कोई समस्या नहीं है”।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बयान-

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा “जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हैं। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जो लोग दोषी होंगे, जिन्होंने साजिश रची है उन्हें किसी स्तर पर छोड़ा नहीं जाएगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जो सूचनाएं और जो वीडियो देखने को मिल रहे है गाड़ी के ड्राइवर की वहीं खींचकर हत्या की गई। अगर मेरा पुत्र चला रहा होता तो उसकी हत्या हो गई होती। वहां इस तरह हजारो की भीड़ में 10-12 लोग किसी पर गाड़ी चढ़ाकर निकाल जाएंगे ऐसा संभव नहीं है।

LIVE TV