विदेश मंत्री जयशंकर ने की अमेरिकी पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से बात, कहा- भारत को आतंकवाद बर्दाश्त नहीं!

विदेश मंत्री ने बीते दिन यानी बुधवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच आर मैकमास्टर के साथ बातचीत की। इस दौरान उन दोनों में कई विषयों में चर्टा हुई। जिसमें भारत ने आतंकवाद खिलाफ अपनी मंशा साफ की। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकता और ना ही कूटनीति के रूप में इसे जायज बता सकता है। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच संघर्ष विराम पर हालिया समझौते को ‘अच्छा कदम’ बताया लेकिन इंगित किया कि दोनों देशों के बीच कुछ बड़े मुद्दे बाकी हैं

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर अपने 5 दिवसीय दौरे के लिए अमेरिका पहुंचे हैं। जहां वह कुछ बड़े मुद्दों पर भारत का पक्ष रखते हुए नजर आए। अपनी इस खास बातचीत में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि, “एक ना एक दिन दोनों पड़ोसियों को रास्ते तलाशने होंगे। यह सवाल नहीं है कि क्या हम एक साथ रह सकते हैं।” अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच आर मैकमास्टर को भारत में चल रही कोरोना से लड़ाई की जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘हम वास्तव में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में भोजन दे रहे हैं। पिछले साल कई महीने तक दिया और दूसरी लहर आने के बाद इस समय फिर से दे रहे हैं। ’’

LIVE TV