
बागेश्वर. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने घर जा रहें प्रवासी मजदूरों को जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा उनके गंतव्य को भेजे जाने का काम निरन्तर जारी हैं । अब तक बागेश्वर जिले से करीब 1800 प्रवासी मजदूरों को बस और अन्य टैक्सी वाहनों के माध्यम से स्थानीय डिग्री कॉलेज परिसर से उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया है। बागेश्वर जिले से जाने वाले प्रवासियों में सबसे अधिक नेपाल , बिहारी , आगरा , बरेली , जम्मू-कश्मीर आदि छेत्र के मजदूर शामिल हैं ।
रवाना करने से पूर्व सभी मजदूरों का स्थानीय डिग्री कॉलेज परिसर में विधिवत रूप से स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही उन सभी को चाय, नाश्ता उपलब्ध कराने के उपरन्त ही उन्हें उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। इन मजदूरों को रवाना करने से पहले उन्हें सोशल डिस्टेंसिल आदि के बारे में जानकारी देते हुए निर्धारित एसओपी के अनुरूप बस के माध्यम से भेजा गया। अब तक विभिन्न इलाकों के करीब़ 1800 प्रवासी मजदूरों को उनके घरों के लिए जिला प्रशासन द्वारा रवाना किया जा चुका हैं।