
REPORT-LOKESH TRIPATHI/AMETHI
7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक चलता है। इस वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानि 10 फरवरी को टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है। अब जाहिर-सी बात है कि टेडी बियर और लव का आपस में गहरा कनेक्शन है, तभी तो वेलेंटाइन सप्ताह का एक दिन प्यारे, कोमल टेडी के नाम किया गया है। टेडीबियर और प्यार के बीच एक और भी रिश्ता है, वो है कोमलता का। लेकिन अमेठी में आज सुबह-सुबह कुछ अलग ही देखने को मिला। जहां पर एक प्रेमी युगल ने वेलेंटाइन वीक के 3 दिन रोज, प्रपोज और चॉकलेट डे तो खुशी खुशी मना लिया लेकिन। टेडी बियर डे की सुबह-सुबह ही उन्होंने कठोर निर्णय लेते हुए ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइट कर लिया।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के देवीपाटन मंदिर। के पीछे रेलवे ट्रैक का है। जहां पर सुबह 5:00 बजे गौरीगंज की तरफ से एक मालगाड़ी, प्रतापगढ़ की तरफ जा रही थी तभी रेलवे लाइन के बगल खड़े प्रेमी युगल जोड़े ने ट्रेन के नजदीक आते ही एक दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह पूरी वारदात मालगाड़ी के ड्राइवर ने आंखों देखी अमेठी रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर स्टेशन मास्टर से बयां किया।
आनन-फानन में अमेठी आरपीएफ चौकी से रेलवे पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मुवायना करने लगे। अमेठी कोतवाली को भी सूचना दी गई। मौके पर कोतवाली के महिला दरोगा रंजीत सिंह एवं शुक्ला दरोगा ने पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी। धीरे-धीरे स्थानीय लोग भी वहां इकट्ठा होने लगे। प्रथम, दृष्टया लाश को अज्ञात के रूप में लिया जा रहा था तभी कुछ लोगों की निगाह घटनास्थल से कुछ दूर पर खड़ी बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल पर पड़ी।
जिसकी जानकारी लेने के बाद पता चला कि यह बाइक इसी युगल जोड़े की है। जब बाइक की तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी में रखे कागजात से युवक की पहचान तो कर ली गई । किन्तु युवती की शिनाख्त अभी भी नहीं हो सकी है। वहीं पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार राय ने बताया की युवक का नाम अर्जुन कुमार प्रजापति पुत्र कालिका प्रजापति है। यह संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेहरा ग्रामसभा के पूरे शुक्लन का निवासी है।
मामला प्रेम प्रसंग का है । इसके पास से यूपी 36 K 4144 नम्बर की एक बाइक भी मिली है। लड़के के परिजनों को सूचना दी गई और वह मौके पर आ गए हैं। लेकिन अभी भी लड़की की पहचान नहीं हो सकी है। लाश को रेलवे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। इस तरह से जब दोनों जीते जी नहीं हो पाए तो दुनिया की सारी समस्याओं को ही खत्म करते हुए मरकर एक हो गए।