
REPORT- DARPAN SHARMA
हापुड़ – हापुड़ में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है यहां आरोप है कि दहेज में 15 लाख नही मिलने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया और पत्नी ने जब इस बात का विरोध किया तो पति ने पत्नी को तीन तलाक बोल दिया और चला गया ।
पत्नी ने आपबीती अपने परिवार वालो को बताई तो परिवार में बुजुर्ग पिता के होश उड़ गए और पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई । मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पति समेत कई लोगो पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गयीं।
दरअसल थाना हाफिजपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी पांच वर्ष पूर्व बुलंदशहर निवासी से हुई थी महिला के पिता ने अपनी औकात के हिसाब से दान दहेज दिया था लेकिन आरोप है कि लड़की के ससुराल वाले लगातार दहेज में15 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
अवैध वसूली के आरोप में पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, जांच के आदेश
और लड़की के साथ मारपीट करते थे जब इस बात का विरोध लड़की ने किया तो पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में आरोपी समेत कई लोगो के खिलाफ कई गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज करा दिया। वही पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए अपने दो बच्चों को भी आप के पास लाने की गुहार लगाई है।