
रिपोर्ट– आयुष भारद्वाज।
कासगंज । जनपद कासगंज में एक 16 वर्सीय किशोर की धारधार हथियार से गला काटकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है आपको बतादे मृतक किशोर का नाम सौरभ बताया गया है जो कि जनपद हाथरस के गाँव भरतपुर , थाना हसायन का रहने वाला था।
आज ही तीन बजे बाली ट्रेन से अपनी ननिहाल आया हुआ था और जब सौरभ को अपनी नानी घर पर पंहुचा तो उसको घर पर नानी नहीं मिली तो वह अपनी नानी को देखने खेतो में चला गया उसके बाद से बो बापस नही लोटा तो उसके बाद में जब उसकी खोजबीन की गईं तो उसका उसका कोई पता नहीं चल सका। उसके बाद उसके मामा राजेश जो कि रेलवे में ट्रैक मैन है उन्होंने रेलवे ट्रैक की तरफ जाकर देखा तो उसका शब सैयद नगला के जंगल मे रेलवे लाइन और काली नदी के पास खून से लतपथ मिला।
मृतक किशोर के शव मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन् फानन में पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के अन्य आलाधिकारी भी मोके पर पहुंच गए। सूत्रों की माने तो हत्या के पीछे पुरानी रंजिस मानी जा रही है। फ़िलहाल सूचना के बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर के शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच ने जुट गई है ।
श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पुलिस ने किया भव्य कार्यक्रम, ब्रज के कलाकारों ने बढ़ाई रौनक
अब जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर किशोर की हत्या क्यों की गयी है। वही मोके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार घुले ने बताया कि एक 16 -17 साल का लड़का सौरभ है जो अपने मामा के यहाँ आया था तो वह अपनी नानी को देखने के लिए खेतो में जा रहा था तभी उसकी गला काट कर हत्या कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि इसमें कोई रंजिस हो सकती है चाहे वह यहाँ की हो या उसके गाँव भरतपुर हसायन की इसकी जानकारी की जा रही है और जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।