कोतवाल पर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप, परिजनों ने कोर्ट में दाखिल की अर्जी

गाजियाबाद थाना विजय नगर में 27 जून- को हुए आमिर के एनकाउंटर को परिजनों ने फर्जी बताया है। परिजनों का पुलिस पर आरोप है की पुलिस ने उसके भाई को किडनैप कर एनकाउंटर किया है। परिजनों के अनुसार वह लोग कोर्ट में पेशी के लिए आए थे।

जहां से आमिर को किडनैप कर फर्जी एनकाउंटर किया गया। फर्जी एनकाउंटर की साजिश शराब माफिया मोनी के कहने पर रची गई थी।

विजयनगर

परिजनों ने सीजीएम कोर्ट में विजयनगर कोतवाल श्यामवीर सिंह सहित 8 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अर्जी दी है।

जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इस मामले में विजयनगर पुलिस से भी 12 जुलाई तक रिपोर्ट तलब की गई है

एटा में दबंगों ने कंडक्टर से लूटे 22 हजार रुपये, मारपीट कर फरार

पूर्व में भी विजयनगर कोतवाल श्यामवीर सिंह ने ट्रोनिका सिटी कोतवाल पद पर रहते एक एनकाउंटर किया था।

जिसका वादी रणपाल है। जोकि बदमाश किस्म का है।

ट्रोनिका सिटी थाने में ही महिला की कस्टडी में हत्या का मुकदमा भी दर्ज है । ऐसे अनगिनत आरोपो में घिरे है

LIVE TV