अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 8 पुलिसकर्मी मारे गए

पुल-ए-खुमरी| अफगानिस्तानके बागलान प्रांत में बीती रात एक सुरक्षा चौकी पर तालिबान के आतंकी हमले में कम से कम आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय अधिकारी सफदर मोहसेनी के हवाले से बताया, “सैकड़ों आतंकवादियों ने बागलान-समंगन मुख्य सड़क पर बंदूकों और ग्रेनेड के साथ सफर-बा-खैर नामक चौकी पर हमला किया।”

मुठभेड़ में कई आतंकवादी भी मारे गए और घायल हुए।

वन्दे मातरम पर कमलनाथ ने ले लिया यू-टर्न, अपने बयान पर दी सफाई…

अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा चौकी को भी गिरा दिया और सभी हथियार और गोला बारूद अपने साथ ले गए।

LIVE TV