रिवर प्लेट मेड्रिड में नहीं खेलना चाहता कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल

ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना फुटबाल क्लब रिवर प्लेट ने मेड्रिड में कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल के दूसरे चरण के मैच के आयोजन पर आपत्ति जताई है।

रिवर प्लेट मेड्रिड

रिपोर्ट के अनुसार, रिवर का कहना है कि स्पेन में इस मैच का आयोजन उनकी समझ के बाहर है।

उल्लेखनीय है कि रिवर प्लेट के प्रशंसकों द्वारा बोका जूनियर्स की टीम बस पर किए गए हमले के बाद इस मैच को दो बार रद्द किया गया और ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अमेरिकी फुटबाल महासंघ (कोनमेबोल) इस मैच को अर्जेटीना के बाहर मेड्रिड में आयोजित करने का फैसला लिया।

आईएसएल-5: आज चेन्नइयन और एटीके होंगे आमने-सामने

रिवर प्लेट और बोका जूनियर्स के बीच होने वाले इस मैच का आयोजन अब नौ दिसम्बर को ब्यूनस आयर्स से 6,000 किलोमीटर दूर बर्नबू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा लेकिन रिवर प्लेट ने इसमें आपत्ति जताई है।

अपने एक बयान में रिवर क्लब ने कहा, “कोपा लिबर्टाडोरेस का फाइनल चैम्पियंस लीग के बराबर है और ऐसे में इस मैच को स्पेन में स्थानांतरित करना इस प्रतियोगिता के सम्मान को ठेस पहुंचाना है। इसके साथ ही इस महत्वपूर्ण मैच से कोनमेबोल प्रशंसकों को वंचित रखकर उनके साथ अन्याय नहीं कर सकता।”

LIVE TV