मायावती ने चला ऐसा बड़ा दांव जिससे खिसिया जायेगी बीजेपी

अभिषेक भट्ट

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती अपने नये घर 7 माल एवेन्यू में प्रवेश करने कल देर शाम लखनऊ पहुंची। अपने नये बंगले में प्रवेश के बाद आज मीडिया को संबोधित किया। इस प्रेस कांफ्रेस में उन्होनें भीम आर्मी ओर मोदी सरकर जमकर अपने दिल की भडास निकाली।

मायावती ने चला ऐसा बड़ा दांव जिससे खिसिया जायेगी बीजेपी

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने  समाज में ​दलित हित में काम करने वाली भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ को ढोंगी करार देते हुए कहा उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। ऐसे बहुत संगठन रोज बन रहें है जो गोरखधंधा करते हैं और समाज में हिंसा फैलाने का काम कर रहे है, साथ ही दलितों के नाम पर अपनी रोटी सेंक रहें है।

मायावती ने कहा बहुत लोग मुझे बुआ कहते हैं जिनसे मेरा कोई लेना देना है, वो सिर्फ अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए मुझे इस नाम से सम्बोधित करते है।

अपनी प्रेस वार्ता में मायावती ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 2019 का चुनाव जीतना चाहती है। मोदी सरकार ने कोई काम नही किया। और पूरी तरह से महंगाई और बेराजगारी पर लगाम लगाने में विफल रही।

यह भी पढ़े: देश के सबसे बड़े चुनावी रणनीतिकार ने थामा नीतीश कुमार का हाथ, शाह की बढ़ सकती है चिंता

नोटबंदी को राष्ट्रीय त्रासदी बताते हुए उन्होंने कहा कि आरबीआई की रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि नोटबंदी से देश को बड़ा नुकसान हुआ। साथ ही पेट्रोल-डीजल के दामों की बढत को भी नियंत्रित नहीं किया जा सका है। राफेल लड़ाकू विमान सौंदे पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए है। सा​थ ही जीएसटी के कारण भी व्यपारी वर्ग

अन्त में मायावती ने कहा कि बीजपेी ने मुझे बेधर किया था लेकिन उसका करारा ज़वाब मेरे कार्चर्ताओं ने चंदा इकटठा कर यह नया बंगला बना कर दे दिया है।

LIVE TV