लोकेश के बाद अब इस एक्‍स BB कंटेस्‍टेंट के मेकओवर ने उड़ाया होश

एक्‍स बिग बॉस कंटेस्‍टेंटमुंबई। दो दिन पहले बिग बॉस सीजन 10 की कंटेस्‍टेंट रह चुकी लोकेश की तस्‍वीरों ने लोगों के होश उड़ा दिए थे। लोकेश का ट्रोसफॉर्मेशन देख कोई भी अपनी आखों पर यकीन नहीं कर पा रहा था। अब एक और एक्‍स बिग बॉस कंटेस्‍टेंट के मेकओवर वाली तस्‍वीर ने सबको सरप्राइज कर दिया है।

बिग बॉस सीजन 10 के बाद सीजन 11 की कंटेस्टेंट लोगों के लिए सरप्राइज पैकेज बन गई हैं। इस सीजन घर से एलीमिनेट हो चुकीं बिहार की ज्‍योति कुमारी की काया पलट हो गई है। ज्‍योंति की लेटेस्‍ट तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है।

यह भी पढ़ें: 26 जनवरी के दिन होगा बड़ा धमाका, ‘पैडमैन’ और ‘अय्यारी’ के बीच क्लैश

इस तस्‍वीर में ज्‍योति को पहचान पाना मुश्‍किल है। तस्‍वीर में उनका रूप रंग और तेवर सबकुछ बदले हुए दिख रहे हैं। बिग बॉस के इस सीजन में ज्योति बतौर कॉमनर बनकर आई थीं। जितने भी हफ्ते ज्‍योंति घर में रहीं उतने दिन उन्होंने काफी अच्‍छा गेम खेला।

यह भी पढ़ें: ‘निर्दोष’ साबित करने के लिए अरबाज को करना होगा इंतजार

दो दिन पहले लोकेश कुमारी की तस्‍वीरें सुर्खियों में थीं। अबतक बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे के कई एक्ट्रेस अपने ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींच चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर बिग बॉस सीजन 10 की कॉमनर कंटेस्टेंट रह चुकीं लोकेश कुमारी जुलाई के महीने से ही सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही हैं।

इन दिनो बिग बॉस के घर के अंदर रिश्‍तों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल घर में कैप्टेंसी टास्‍क चल रहा है।

 

एक्‍स बिग बॉस कंटेस्‍टेंट

एक्‍स बिग बॉस कंटेस्‍टेंट

LIVE TV