रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, हरिद्वार स्टेशन हुआ डिजिटल

रेल यात्रियोंहरिद्वार- उत्तराखंड में रेल यात्रीयों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हरिद्वार में रेलवे स्टेशन पर अब क्रडिट और डेबिट कार्ड से टिकट लिया जा सकता है। इससे अब यात्रियों को सुविधा हो सकेगी। दिल्ली की तर्ज पर अब हरिद्वार स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही छोटे स्टेशनों पर भी यह व्यवस्था लागू करने की तैयारीयां चल रही है।

हरिद्वार मुरादाबाद मंडल के ए-वन श्रेणी का स्टेशन है, लेकिन देश के बड़े स्टेशनों की तरह यहां किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। नोटबंदी के बाद से हरिद्वार रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर यात्रियों ने कई तरह की ऑनलाइन शिकायतें की हैं।

जिस पर टिकट के बाद खुले पैसे वापस न करने की सबसे अधिक शिकायतें मिली थी। इस पर यात्री और कर्मचारियों की कहासुनी भी हो जाती थी। ऑनलाइन शिकायतों को रेलवे ने संज्ञान लेते हुए अब हरिद्वार के टिकट काउंटरों पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान की योजना तैयार की।

यह भी पढ़े- तीन तलाक पर सब कुछ हो जाएगा साफ, सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनाएगा फैसला

जिससे काउंटर पर होने वाले झगड़े और यात्रियों की मुश्किलें कम हो सके। इसके अलावा कई छोटे स्टेशनों ज्वालापुर, मोतीचूर, रायवाला, डोईवाला में भी कार्ड से भुगतान कर टिकट बनाने की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। इस व्यवस्था के करने से अधिक रुपये लेने पर भी रोक लगेगी। इस प्रकार पैसा एठने का भी कोई मामला अब सामने नहीं आयेगा।

मंडल के डीआरएम एके सिंघल ने बताया कि कार्ड से भुगतान के आदेश दे दिए गए हैं। कई जगह कार्ड से भुगतान कर टिकट बन रहे हैं। छोटे स्टेशनों पर भी इसकी व्यवस्था की जाएगी।

LIVE TV