
मुंबई : सनी देओल की अपकमिंग फिल्म पोस्टर बॉयज का नया गाना लॉन्च हो गया है. इस गाने के बोल ‘कैंदी मैनू’ हैं. इस गाने में सनी, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े की तिकड़ी नजर आ रही है. इस गाने को यश नार्वेकर, इक्का और सुकृति कक्कड़ ने गाया है. वहीं गाने को म्यूजिक ऋषि रिच ने दिए हैं. सनी ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
गाने में सभी स्टार्स डांस और एन्जॉय कर रहे हैं. गाना सुनने के साथ आंखों को भी सुकून देने वाला है.
इससे पहले भी फिल्म के गाने और पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था. इस ट्रेलर में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को दिखाया गया है.
ट्रेलर बहुत ही एंटरटेनिंग है. वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक कॉमेडी फिल्म है. ‘पोस्टर ब्वॉयज मराठी फिल्म का हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी पोस्टर के तीन कैरेक्टर की है. फिल्म तीन कुलियों की असल जिंदगी से इंस्पायर्ड है.
Janiye kaise hit ho Gaye Hein #PosterBoys … https://t.co/FbMkFnBWFe #kendimenoo
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 18, 2017
इस फिल्म के जरिए श्रेयस डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे. यह फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी.
इन दिनों सनी भैय्याजी सुपरहिट की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल भी नजर आने वाली हैं.




