जिस विराट के करोड़ों हैं फैन, वो खुद इस खिलाड़ी पर फिदा, बोले- इसके जैसी हिम्मत सबमे नहीं

विराटमोहाली। इंग्लैंड को भले ही भारत दौरे पर कोई ख़ास सफलता न मिली हो, लेकिन इंग्लैंड के एक युवा बल्लेबाज के जुझारूपन ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का दिल एक ख़ास खिलाडी ने जीत लिया ।

जी हाँ हम बात कर रहे है इंग्लैंड के 19 वर्षीय खिलाडी हसीब हमीद की, जिन्होंने मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में टूटी उंगली के साथ करीब 3 घंटे तक बल्लेबाजी की और भारत को पारी के अंतर से जीत दर्ज नहीं करने दी।

हसीब इंग्लैंड की दूसरी पारी में 59 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे और उनकी वजह से इंग्लैंड भारत के सामने 103 रनों का लक्ष्य रख पाया। इंग्लैंड की पारी खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान और दुनिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली को हसीब हमीद की पीठ थपथपाते हुए देखा गया।

इस बारे में विराट ने कहा, मैं हमीद के जुझारूपन से प्रभावित हुआ। इस तरह की चोट के बावजूद टीम की स्थिति को देखते हुए उनका समर्पण देखते ही बनता था, इसलिए मैंने उनकी पीठ थपथपाई। वो निश्चित रूप से भविष्य के सितारा खिलाड़ी हैं।

मालूम हो कि, मोहाली टेस्ट के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद हमीद के बाएं हाथ की छोटी उंगली पर लगी थी। हमीद की चोट का सोमवार को स्कैन किया गया था, लेकिन इसकी रिपोर्ट मंगलवार दोपहर को मिली। रिपोर्ट के अनुसार हमीद की उंगली बीच में से टूट गई है और उनके हाथ में प्लेट डालनी होगी। यदि इंग्लैंड टीम प्रबंधन को चोट का पता पहले ही चल जाता तो हमीद को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा जाता।

हमीद के साहस और जुझारूपन को इसलिए सलाम करना चाहिए क्योंकि इस गंभीर चोट के बावजूद उन्होंने सिर्फ दो दर्दनिवारक गोलियों के साथ करीब तीन घंटे (170 मिनट) तक बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 156 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। इस स्थिति में बल्ला पकड़ना भी मुश्किल था, इसके चलते उन्होंने ग्रिप बदलकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी की।

LIVE TV