9 बैंक कर्मी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से रिहायशी इलाके किए सैनिटाइज

 नगर में कोरोना के केस बढ़ने से प्रशासन अलर्ट है। उपजिलाधिकारी इंद्रजीत के निर्देश पर नगर पालिका के कोविड-19 प्रभारी की देखरेख में नगर के कई मोहल्लों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है।

गुजरे दो दिनों में 9 बैंक कर्मी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से उपजिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल व कोविड-19 प्रभारी अदित्य प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा बैंक कर्मियों के आवास पर कोविड-19 स्टीकर चस्पा कर उनके घर के आसपास की गलियों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया और एहतियात के तौर पर गालियों को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने कोरोना संक्रमित के स्वजनों से वार्ता कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया और अपने मोबाइल नंबर भी शेयर किए और आश्वासन दिया कि वह कभी भी किसी भी कार्य के लिए उनके नंबर पर कॉल कर बात कर सकते हैं।

LIVE TV