9 महीनों में की इतनी हत्याएं और डकैती , पुलिस ने आरोपी पर रखा एक लाख का इनाम…

उत्तर प्रदेश का एक जिला है प्रतापगढ़. तौकीर नाम का एक अपराधी इस जिले की पुलिस के लिए पिछले एक साल से भी कम समय में सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया था. पुलिस ने उसपर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.

 

गिरफ़्तारी

 

 

बता दें की  पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी. मज़बूरी में प्रतापगढ़ पुलिस ने एसटीएफ से मदद मांगी. एसटीएफ ने मदद की और आखिरकार एसटीएफ ने 6 जून को अपराधी तौकीर को मार गिराया.

 

कैल्शियम कार्बाइड से पका हुआ यह आम बिगाड़ सकता है आपकी सेहत

 नगर कोतवाली के आजाद नगर के रहने वाले तौकीर पर हत्या, हत्या की कोशिश, बैंक लूट और रंगदारी के कुल 17 मुकदमे दर्ज थे. इनमें से पांच मुकदमे हत्या के और तीन मुकदमे बैंक डकैती के थे. 11 सितंबर, 2018 को सुलतानपुर के लंभुआ के हरिपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में आठ लाख रुपये की डकैती हुई थी.
जहां इस डकैती में तौकीर का नाम सामने आया था. और इस वारदात से नाम जुड़ने के साथ ही तौकीर प्रतापगढ़ का सबसे बड़ा अपराधी बन गया था. इस डकैती के तीन दिन बाद ही 14 सितंबर को अंतू इलाके के उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में सात लाख रुपये की डकैती हुई. इसमें भी तौकीर का ही नाम सामने आया था.
वहीं इसके बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने तौकीर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया. अभी पुलिस कुछ कर पाती उससे पहले ही 27 दिसंबर, 2018 को प्रतापगढ़ जिला जेल के हेड वॉर्डन हरिनारायण त्रिवेदी की हत्या हो गई.
वहीं ये हत्या भी तौकीर ने ही की थी. इसके बाद 23 जनवरी 2019 को मार्बर कारोबारी राजेश सिंह की हत्या हुई, 9 मार्च 2019 को अशोक शर्मा की हत्या हुई, 16 मार्च, 2019 को बंधन बैंक में सवा लाख रुपये की डकैती हुई, 31 मार्च, 2019 को मार्बल कारोबारी हरि गौरव की दुकान पर फायरिंग हुई और सबमें तौकीर का ही नाम सामने आया. इसके बाद से ही उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

दरअसल हाल ही में तौकीर ने प्रतापगढ़ के एक मिठाई कारोबारी आशीष मौर्य उर्फ पिंटू मौर्य से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. तौकीर ने कहा था कि अगर आशीष उसे 20 लाख रुपये नहीं देता है, तो ईद के बाद अंजाम बुरा होगा. 5 जून को ईद बीत गई. वहीं पुलिस और एसटीएफ तौकीर की तलाश में लगी हुई थी.

ईद की रात को ही एसटीएफ को सूचना मिली कि वो प्रतापगढ़ में मौजूद है. इसके बाद लखनऊ के एसएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में एक टीम लखनऊ से प्रतापगढ़ पहुंची और तौकीर को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी. 6 जून की सुबह ही अंतू के पास एसटीएफ की टीम ने बाइक सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की.

बाइक सवार रुके नहीं, उल्टा उन्होंने फायरिंग कर दी. एसटीएफ के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. 10 राउंड फायरिंग के बाद बाइक चलाने वाले को गोली लग गई, जबकि पीछे बैठा आदमी फरार हो गया.

जब फायरिंग बंद हुई तो एसटीएफ के जवान बाइक सवार के पास पहुंचे. पता चला कि उसकी मौत हो गई है. एसटीएफ ने उसकी शिनाख्त तौकीर के रूप में की. वहीं भागने वाले बदमाश का नाम अतीक है, जिसपर 50 हजार रुपये का इनाम है. एसटीएफ की टीम को तौकीर के पास से दो पिस्टल, सात खोखे और एक कार्बाइन भी मिली है.

 

LIVE TV