9 बार सांसद रहे मुलायम के खास इस दिग्गज नेता का हुआ निधन, कांग्रेस में भी निभाई थी अहम जिम्मेदारी

दिग्गज राजनेता काजी रशीद मसूद का निधन हो गया है। कई बीमारियों से ग्रसित 73 वर्षीय रशीद मसूद का इलाज रुड़की में चल रहा था। सोमवार सुबह तकरीबन 10 बजे उनका निधन हो गया। रशीद मसूद की गिनती पश्चिमी यूपी के दिग्गज राजनेताओं में होती थी। अपने 5 दशकों के सियासी सफर में उन्होंने वीपी सिंह से लेकर मुलायम सिंह यादव तक के साथ काम किया था। वहीं वह 2012 में कांग्रेस में शामिल हो गये थे।

कुल 9 बार सांसद रहे रशीद लोकसभा के साथ ही राज्यसभा के लिए भी निर्वाचित हुए थे। सोमवार को जब रुड़की के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन होने की बात सामने आई तो उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गयी। किडनी और हार्ट जैसी कई बीमारियों से ग्रसित रशीद मसूद के शव को गंगोह में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
हालही में आए थे कोरोना पॉजिटिव

रशीद मसूद कुछ ही दिन पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए थे। वही ह्दय औऱ किडनी की समस्याओं से पहले से ही पीड़ित थी। कोरोना से ठीक होने के बाद दो दिन पहले ही उनकी तबियत बिगड़ी थी। जिसके बाद उन्हें रुड़की स्थित अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था। जहां से इस तरह निधन की खबर आने के बाद समर्थकों में खासा गम देखा गया।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

रशीद मसूद के निधन के बाद अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अखिलेश यादव ने लिखा कि, लोकप्रिय वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कई बार के सांसद रहे श्री रशीद मसूद जी के इंतक़ाल पर भावभीनी श्रद्धांजली!

LIVE TV