80 लाख की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, एक निकला  LLB का छात्र !

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस की गिरफ्त में आए, इन तीन तस्करों में से एक एलएलबी का छात्र है.

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन पर आरोप है कि ये दिल्ली समेत एनसीआर में युवाओं को नशीले पदार्थ की सप्लाई करते थे और उनको नशे में धकेल रहे थे.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों में से एक एलएलबी का छात्र है, जबकि दूसरा आरओ प्लांट चलाता है. इसके अलावा तीसरा आरोपी मकानों में पुताई का काम करता है.

इनके कब्जे से पुलिस ने 745 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत 70 से 80 लाख रुपये बताई जा रही है. हालांकि अभी तक इनका सरगना वशिष्ठ कुमार पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. वशिष्ठ कुमार बिहार के मुंगेर का रहने वाला है.

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान विकास, हिमांशु बलबारिया और धर्मराज के रूप में हुई है. पुलिस ने इनको ग्रेटर नोएडा के सादुल्लापुर फाटक के पास से उस समय गिरफ्तार किया, जब ये मोटरसाइकिल पर सवार होकर हेरोइन को बेचने की फिराक में घूम रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है.

 

ISIS का आतंकी कह कर नेवी सील अधिकारी ने 12 साल के बच्चे को मारी गोली !…

 

पुलिस के आलाधिकारी के मुताबिक बुधवार रात थाना बादलपुर पुलिस ने सादुल्लापुर फाटक से अच्छेजा की तरफ प्रथम तिराहे से विकास, हिमांशु बलबारिया और धर्मराज को 745 ग्राम हिरोइन व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है.

वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ये हेरोइन बिहार के मुंगेर निवासी वशिष्ठ कुमार शाह से खरीदकर लाए हैं. वो इसको बेचने की कोशिश कर रहे थे. इससे पहले भी आरोपी मुंगेर से हेरोइन लाकर बेंच चुके हैं.

 

LIVE TV