80 साल की बुजुर्ग महिला जूस बेचकर करती है गुज़ारा, इंटरनेट पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी खबरें वायरल होती है, जो या तो हैरान कर देती हैं या फिर इमोशन से भर देती हैं। अब एक 80 साल की बुजुर्ग महिला का वीडियो सामने आया है, जो अपना गुजारा करने के लिए जूस बेचती है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो पंजाब के अमृतसर का है।

वीडियो को आरिफ शाह नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो को पूर्व नेशनल लेवल गोल्फर जैस्मीन दुग्गल ने भी शेयर किया है। इतना ही नहीं इस वीडियो को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने भी रिट्वीट किया है। बुजुर्ग महिला के इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है: “80 साल की यह महिला अमृतसर में स्टॉल चलाती है। वह बुढ़ापे में अपना पेट भरने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वह कुछ समय से ग्राहकों के लिए संघर्ष कर रही है। उनका स्टॉल उप्पल न्यूरो अस्पताल के पास रानी दा बाग में स्थित है। कृपया उसके स्टाल पर जाएं, उसकी मदद करें ताकि वह कुछ पैसे कमा सके।”

जैस्मीन दुग्गल ने भी वीडियो को शेयर कर लिखा है: “प्रिय अमृतसर के मित्रों उसके स्टाल पर रुकें और इस प्यारी महिला को अपना भोजन कमाने में मदद करें।” वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे 80 साल की उम्र में मुस्कुराते हुए यह बुजुर्म महिला कड़ी मेहनत कर रही है। वीडियो आने के बाद उस पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।

LIVE TV