मुंबई में 75 लाख की बड़ी लूट का आरोपी बनारस से गिरफ्तार

75 लाख की बड़ी लूटवाराणसी। मुंबई में चार अक्टूबर को एक शेयर कारोबारी से 75 लाख की बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को वाराणसी की एसटीएफ ने पांडेयपुर के आशियाना चौराहे का पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अपराधी आकाश यादव उर्फ़ राजू मूलरूप से जौनपुर के मंडियाहूं का रहने वाले उसके पास से तीन मोबाइल फ़ोन और एक बाईक बरामद की गयी है।

हिरासत में लिए गये अभियुक्त के बारे में मिडिया से बात करते हुए एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मुम्बई में शेयर कारोबारी के ऑफिस में घूस कर 75 लाख और चार मोबाइल फ़ोन की लूट की घटना पिछले दिनों हुई थी। इस मामले में मुंबई के आजाद मैदान थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

घटना के बाद मुंबई पुलिस ने कई शातिर अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला की इस घटना का मास्‍टर माइंड उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का रहने वाला आकाश यादव है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने वाराणसी के एसटीएफ के एसपी से मदद मांगी थी। उन्‍होंने बताया कि एक टीम गठित कर इस अपराधी की छानबीन और गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया था।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी राजू पर पूर्व में भी वाराणसी और जौनपुर जिले में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं

LIVE TV