74 सालों में पहली बार इस बदले स्वरूप में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और लगी तमाम पाबंदियों के बीच एक बार फिर देश आजादी का जश्न मानने के लिए तैयार हो रहा है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक बार फिर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। हालांकि 74 साल में ऐसा पहली बार होगा जब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लालकिले पर कुछ ही लोग शामिल होंगे। वायरस के प्रकोप के मद्देनजर इस बार स्कूल के बच्चों को लालकिले पर नहीं बुलाया जाएगा।

The Prime Minister, Shri Narendra Modi walking towards the dais to address the Nation at the Red Fort, on the occasion of 72nd Independence Day, in Delhi on August 15, 2018. The Union Minister for Defence, Smt. Nirmala Sitharaman and the Minister of State for Defence, Dr. Subhash Ramrao Bhamre are also seen.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोरोना वायरस से लड़ते हुए अपनी सेवा देने वाले डॉक्टर, अस्पताल कर्मचारी, सैनिटेशन कर्मचारी और कोरोना वायरस से लड़ते हुए ठीक होने वाले लोगों को लालकिले पर बुलाया जाएगा। इसको लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी भी जारी हो गयी है। गृह विभाग की ओर से कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने के लिए इस बार राज्य तकनीकि का उपयोग करें और इसी के साथ ज्यादा भीड़ न लगने दें। वहीं इस बीच प्रधानमंत्री की ओर से लाल किले पर झंडा फहराए जाने के लेकर तैयारी जारी हैं। इस बार उत्सव में काफी कम संख्या में लोग शामिल होंगे। इसी के साथ जो भी लोग वहां आमंत्रित भी होंगे उन्हें उचित दूरी बनाकर बैठाया जाएगा।

कुछ इस तरह मनेगा स्वतंत्रता दिवस
एडवाइजरी के अनुसार इस बार लाल किले और अन्य जगहों से होने वाले कार्यक्रमों को वेबकास्ट किया जाएगा। इसी के साथ दिल्ली में राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण होगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। पीएण का भाषण होगा और तिरंगे वाले गुब्बारे छोड़े जाएंगे। हालांकि इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन का ध्यान रखा जाएगा।
जबकि राज्यों में सीएम झंडा फहराएंगे, राष्ट्रगान होगा, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स, होमगार्डस, एनसीसी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री का भाषण होगा।

LIVE TV