73 हजार डालर मासिक कमाने वाला ‘अमीर’ भिखारी के साथ क्या हुआ?

एजेंसी/Beggar_570f35475d24eदुबई : इस अमीर भिखारी के नसीब पर तो हर कोई शक कर सकता है, क्योंकि इस भिखारी की मासिक कमाई जानकर आप भी हैरान रह जाएँगे. दुबई में गिरफ्तार किये गये इस भिखारी की मासिक कमाई 2 लाख 70 हजार दिरहम यानी करीब 73 हजार 500 डालर है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार दुबई नगर पालिका के मार्केट सेक्शन के प्रमुख फैजल अल बदियावी ने एक बयान में इस अमीर भिखारी की गिरफ्तारी की जानकारी देते बताया कि इस साल की पहली तिमाही में 59 भिखारियों को गिरफ्तार किया गया है.

यह गिरफ्तारियां दरअसल नगर पालिका और अमीरात पुलिस के साथ चलाए गए अभियान का हिस्सा है. इसका मकसद दुबई में भीख मांगने को रोकना है. बदियावी ने आगे बताया कि कुछ भिखारियों के पास से पासपोर्ट, व्यापार और टूरिस्ट वीजा भी मिले. अभियान के दौरान पाया कि अधिकाँश भिखारी तीन माह के वीजा के साथ क़ानूनी रूप से दाखिल हुए थे.

ऐसा उन्होंने अधिक से अधिक पैसा कमाने के लिए किया. बदियावी ने कहा जुमे के रोज भिखारियों की ज्यादा कमाई होती है. इस दिन भिखारी मस्जिदों के सामने कतार लगा कर खड़े रहते हैं.

LIVE TV