आपके स्मार्ट फोन के बदले मिल सकते है आपको लाखों रुपए, जानें कब और कैसे…?

अमेरिकन कंपनी एक कॉन्टेस्ट लेकर आई है जिसमें एक साल तक फोन से दूर रहने पर 72 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। कोका कोला के स्वामित्व वाली कंपनी विटामिन वॉटर ने इस कॉन्टेस्ट को शुरू किया है और इसमें भाग लेने के लिए एक साल तक फोन से दूरी बनाए रखनी होगी।

कोई लीगल कॉन्ट्रेक्ट नहीं, लाई डिटेक्टर से लगाएंगे पता

– विटामिन वॉटर ने अपनी वेबसाइट पर इस कॉन्टेस्ट की टर्म्स एंड कंडीशन भी बताई हैं। इस कॉन्टेस्ट की सबसे बड़ी शर्त यही है कि इसमें एक साल तक फोन के इस्तेमाल करने की मनाही रहेगी। हालांकि, इस दौरान कम्प्यूटर, लैपटॉप या स्मार्ट डिवाइसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

– कंपनी का कहना है कि इस कॉन्टेस्ट को जीतने वाले को 1 लाख डॉलर (72 लाख रुपए) का इनाम दिया जाएगा। इस कॉन्टेस्ट के जरिए कंपनी ये जानना चाह रही है क्या कोई बिना फोन के रह सकता है या नहीं?

– इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए किसी तरह का लीगल कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं कराया जाएगा, लेकिन अगर एक साल के बीच में फोन का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाते हैं तो इस कॉन्टेस्ट से बाहर हो जाएंगे।

– कंपनी ने बताया कि इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले लोग अगर 6 महीने तक भी अपने फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो भी उन्हें 10 हजार डॉलर (7.20 लाख रुपए) दिए जाएंगे।

– कंपनी के मुताबिक, इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वालों का आखिरी में लाई-डिटेक्टर टेस्ट किया जाएगा जिसमें पता लगाया जाएगा कि फोन का इस्तेमाल किया है या नहीं?

ऐसे ले सकते हैं इस कॉन्टेस्ट में भाग

– इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए ट्विटर या इंस्टाग्राम पर #nophoneforayear और #contest लिखकर पोस्ट करना होगा। इससे कंपनी को पता चल जाएगा कि आप इस कॉन्टेस्ट में भाग ले रहे हैं।

– इसके साथ ही इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए ये भी बताना होगा कि आप फोन को क्यों छोड़ रहे हैं? और जब फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो इस फ्री टाइम में क्या करेंगे?

जानिए तू-तू, मैं-मैं’ है लाभकारी, अब नहीं कहेंगे बीबी चाहिए सीधी-सादी…
8 जनवरी से पहले करें अप्लाय : इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए 8 जनवरी 2019 से पहले अप्लाय करना होगा। कंपनी 22 जनवरी तक एंट्रीज़ को फाइनल करेगी और इसके बाद सिलेक्टेड लोगों को उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कॉन्टेक्ट किया जाएगा।

 

LIVE TV