71वें गणतंत्र दिवस पर इन 6 जाबांजों को शौर्य चक्र, आतंकियों को चटाई थी धूल

71वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सेना और सुरक्षाबलों को वीरता के लिए पुरस्कार दिए जाने का ऐलान कर दिया गया है. राष्ट्रपति ने सेना के 409 वीरता पुरस्कारों से सम्मानित करने पर मुहर लगाई है. इसमें कुल 9 जाबाजों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है.

6 जाबांजों को शौर्य चक्र

409 वीरता पुरस्कार दिए जाने का ऐलान-

थल सेना, वायुसेना और नौ सेना सहित 28 जाबांजों को परम विशिष्ट सेवा मेडल, 4 को उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 53 को अति विशिष्ट सेवा मेडल, 10  को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया जाना है. परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किये जाने वाले लोगों में लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी, सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह और एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद दत्ता सहित 28 अफसरों के नाम शमिल हैं.

71 वें गणतंत्र दिवस पर नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचेंगे PM मोदी, देंगे शहीदों को श्रृद्धांजलि

मरणोपरांत शौर्य चक्र पाने वालों में नायब सूबेदार सोमबीर का नाम शामिल है. जम्मू कश्मीर में आतंकी को मार गिराने के लिए इनको ये सम्मान दिया जा रहा है. इनके अलावा लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति लामा, मेजर केबी सिंह, नायब सूबेदार नरेंद्र सिंह, नायक नरेश कुमार और सिपाही करमदेव ओरांव को भी शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है.

शौर्य चक्र पाने वाले जाबांजों के नाम-

लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति लामा, सिपाही करमदेव ओरांव और नायब सूबेदार नरेंद्र सिंह को आतंकियों को मार गिराने के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है.
आपको बता दें कि सेना के अलावा तीन अन्य को भी मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है, जिनमें चल्लापिला नरसिम्हा राव, कांस्टेबल कमल किशोर और डिप्टी एसपी अमन कुमार के नाम शामिल हैं.
LIVE TV