70 के दशक के लिखे संस्मरण को ये हॉलीवुड सिंगर नहीं करेंगे पब्लिश

70 के दशकलॉस एंजेलिस| रोलिंग स्टोंस बैंड के गायक मिक जैगर ने 75,000 शब्दों का एक संस्मरण लिखा है, लेकिन उनका कहना है कि वह इसे प्रकाशित नहीं कराएंगे। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, मशहूर गायक ने 70 के दशक के आखिरी वर्षो में यह संस्मरण लिखा था। उन्हें इसके लिए 10 लाख पाउंड मिले थे, लेकिन उन्होंने इसे प्रकाशित नहीं कराने का फैसला करते हुए राशि लौटा दी।

फिलहाल यह संस्मरण लेखक व प्रकाशक जॉन ब्लेक के पास है, जिन्होंने एक लेख में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने इसे किसी ‘गुप्त स्थान’ पर छिपा रखा है।

ब्लेक ने ‘द स्पेक्टेटर’ पत्रिका को बताया कि एक प्रकाशक ने इस पांडुलिपि को छापने से इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह रॉक हस्ती के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाता है।

LIVE TV