70 साल में BJP और कांग्रेस ने इतना लूटा की उनकी सात पीढ़ी बैठकर खाएगी – केजरीवाल

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया हैं। जहां इस मौके पर पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी, पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष कुलदीप कुमार मौजूद रहें है।

केजरीवाल

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनेकार्यों की जमकर तारीफ की है, और साथ ही इस दौरान केजरीवाल नेमोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

पुराणों के अनुसार इस समय खत्म हो जायेंगे ये प्रसिद्ध मंदिर, इनके साथ ही हो जायेगा पूरी दुनिया का अंत

बता दें की केजरीवाल ने कहा है कि अस्पतालों की हालत में सुधार हुई है। वही दुनिया में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में मिल रही है। कच्ची कॉलोनियों मेंचौतरफा विकास किया जा रहा है।

जहां 4 साल में दिल्ली सरकार ने खूब काम किया, जबकि पिछले 70 साल में बीजेपी और कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया है। दोनों पार्टी के नेताओं ने देश को इतना लूटा है कि उनकी सात पीढ़ी बैठकर खाएगी।

‘केंद्र ने दिल्ली सरकार के काम में अड़ंगा लगाया’ –

केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली सरकार के काम में अड़ंगा लगाया. सीसीटीवी की फाइल को साइन कराने के लिए उनके मंत्री को भूख हड़ताल करना पड़ा. केजरीवाल ने कहा कि देश का सभी राज्य पूरा राज्य है।

लेकिन दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है दिल्ली के लोग सबसे ज़्यादा इनकम टैक्स देते हैं । लेकिन दिल्ली को गोवा से भी कम पैसा केंद्र से मिलता है, दिल्ली में सीलिंग हो रही है लोग बेरोजगार हो रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने व्यापारियों को नहीं बचाया हैं। दिल्ली के बच्चों को दिल्ली के कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता है।

‘दिल्ली सरकार सस्ते मकान देगी’ –

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के कॉलेज में 85 प्रतिशत सीट दिल्ली में 12वीं पढ़ने वाले बच्चों को मिलना चाहिए. केजरीवाल ने दावा किया कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य बनता है तो दिल्ली के बच्चे को एडमिशन और नौकरी में 85 प्रतिशत रिजर्व होगा, पूर्ण राज्य बनने के बाद 10 साल के अंदर लोगों को दिल्ली सरकार सस्ते मकान देगी।

‘लाखों का इलाज मुफ्त’ –

इस मौके पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता को सस्ती बिजली दे रही है, जहां दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए इतनी सुविधा दे रही है जो महंगे प्राइवेट स्कूल में भी नहीं हैं और साथ ही लाखों रुपये तक का इलाज मुफ्त करा रही है।

LIVE TV