7 हजार किमी की दूरी तय कर भारत पहुंचेगे राफेल, जानिए रास्ते में एक खास जगह कहां करेंगे विश्राम

भारतीय वायुसेना की ताकत में जल्द ही इजाफा होने वाला है। दरअसल फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस से 5 राफेल फाइटर विमान का पहला बैच रवाना हो चुका है। यह पहली खेप 7 हजार किमी की दूरी तय कर बुधवार 29 जुलाई को भारत पहुंचेगी। यह राफेल विमानों में एयर टू एयर रीफ्यूलिंग की जाएगी। वहीं पायलटों को आराम देने के लिए यह विमान सिर्फ यूएई में ही रुकेंगे।

आपको बता दें कि इन राफेल विमानों की खेप कोरोना महामारी के चलते लेट हो गयी है। जिसके चलते दिसंबर 2021 में इसकी आखिरी खेप मिलने की उम्मीद है। आपको बात दें कि राफेल विमान की रवानगी के दौरान भारतीय राजदूत जावेद अशरफ मेरिनेक एयरबेस पर मौजूद रहें। उन्होंने पायलटों से मुलाकात की और राफेल उड़ाने वाले पहले भारतीय पायलटों को बधाई दी। इसी के साथ उन्होंने फ्रेंच एयरफोर्स और राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट एविएशन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

LIVE TV