7 अगस्त को लांच होगा सैमसंग का मोस्ट अवेटिंग फोन “Samsung Galaxy Note 10”

सैमसंग के अपकमिंग नोट के बारे में पिछले कई महीने से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, लेकिन अब कंपनी ने खुद ही गैलेक्सी नोट 10 की लॉन्चिंग तारीख को लेकर पुष्टि कर दी है। सैमसंग का गैलेक्सी नोट 10, 7 अगस्त 2019 को लॉन्च होगा। सैमसंग ने फोन की लॉन्चिंग को लेकर एक वीडियो टीजर भी जारी किया है। सैमसंग का यह इवेंट 7 अगस्त को न्यूयॉर्क के बारक्लेज सेंटर में शाम 4 बजे से होगा।
7 अगस्त को लांच होगा सैमसंग का मोस्ट अवेटिंग फोन "Samsung Galaxy Note 10"
कहा जा रहा है कि सैमसंग के अनपैक्ड इवेंट 2019 में 4 स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं, जिनमें एक सैमसंग गैलेक्सी नोट 10, गैलेक्सी नोट 10 प्लस और इन दोनों फोन के 5जी वर्जन शामिल हैं। इससे पहले हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस की एक फोटो भी सामने आई थी, जिसे गैलेक्सी नोट 10 प्रो भी कहा गया था।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 की स्पेसिफिकेशन

अभी तक मिली लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी नोट 10 में 6.3 इंच की डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें ऊपर की ओर एक पंच होल दिया गया है।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गैलेक्सी नोट 10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
साथ ही, फोन में हेडफोन जैक के साथ 25 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा। हालांकि कहा जा रहा है कि फोन में मेमोरी कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

वहीं गैलेक्सी नोट 10 प्लस को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन में 6.7 इंच की डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी और गैलेक्सी नोट 10 जैसा ही पंच होल दिया गया है। इस फोन में गैलेक्सी नोट 10 की तरह ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, हालांकि इसमें हेडफोन जैक नहीं मिलेगा।

LIVE TV