1000 के नोट इतिहास बने, 500 के अभी चलेंगे

500-1000 के नोट केन्द्र सरकार ने फैसला कर लिया है कि आज यानी 24 नवंबर को आधी रात के बाद से बैंकों में 1000 के नोट नहीं बदले जाएंगे। लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने पुराने नोटों के लेन-देन की अवधि बढ़ा दी है। अब 15 दिसंबर तक केवल 500 के नोट सभी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर लिए जाएंगे। वहीं, 1000 के नोट बैंकों में जमा किए जा सकेंगे, लेकिन इन्हें बदला नहीं जा सकेगा।

सरकार ने एक और राहत देते हुए एक दिसंबर तक देशभर के सभी टोल नालों पर टैक्स न लिए जाने का आदेश दिया है। इससे पहले सरकार ने 24 नवंबर तक यह मियाद तक की थी। इस फैसले से व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

आम आदमी को मुश्किल से बचाने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार ई-बैंकिंग को बढ़ावा देने की तरफ कदम बढ़ा रही है। सरकार चाहती है कि सभी तरह के लेन-देन ई-बैंकिंग के जरिए हों। इस तरह से भ्रष्‍टाचार की गुंजाइश खत्म हो जाएगी और कालेधन को भी यही कदम गर्त में पहुंचा देगा।

इससे पहले बुधवार को वित्त मंत्रालय ने राहत का ऐलान किया था। सरकार ने कहा कि 500 और 100 के पुराने नोट डाक विभाग की सेविंग अकाउंट में जमा कराए जा सकेंगे। वहीं, आज से बिग बाजार से भी 2000 रुपये निकाले जा सकेंगे।

LIVE TV