अब आए 500 के ‘नकली’ नोट, आरबीआई ने ही बनाए

500 के नए नोटनई दिल्ली। 2000 के बाद अब 500 रुपए के नकली नोट की खबरें सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी हैं। लेकिन जिन्हें आप नकली समझ रहे हैं, वह असली 500 के नए नोट हैं। दरअसल, छपाई में सामने आई यह गलती रिजर्व बैंक ऑफ इ‍ंडिया की तरफ से हुई है। बैंक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा है कि लोग बेझिझक इन नोटों का इस्तेमाल करें। अगर वह सहमत न हो पाएं तो नोट आरबीआई को वापस कर दें।

500 के नए नोट एटीएम से निकलने शुरू हो चुके हैं। लेकिन कई लोगों ने शिकायत की है कि उनके पास मौजूद 500 के नोट अलग-अलग तरह के हैं। 500 के नए नोट में इस तरह की शिकायतें ज्यादा आ रही हैं।

1. नोट के तार की पोजिशन
2. सीरियल नंबर का साइज
3. महात्मा गांधी की परछाई में फर्क
4. अशोक स्तंभ का साइज
5. किनारे पर बना डिजाइन

दूसरी तरफ, आरबीआई के तर्क को लोग सिरे से खारिज कर रहे हैंं। लोगों का मानना है कि इस तरह से नकली नोट बनाने वालों की चांदी हो जाएगी। लखनऊ की फरहा ने कहा, ‘लगता है कि आरबीआई नकली नोट बनाने वालों को मौका दे रहा है कि आइए और नकली 500 के नए नोट बनाइए।’ वहीं, गोण्‍डा के दीप पाण्‍डेय का कहना है कि यही हाल रहा तो पीएम नरेंद्र मोदी की सारी मेहनत बेकार जाएगी।

500 रुपए के नए नोट बैंकों और एटीएम में आए अभी दो हफ्ते हुए हैं, लेकिन अभी से बाजार में इस नोट के दो रूप देखने को मिल रहे हैं। इन दोनों नोटों में कई छोटे-छोटे फर्क हैं, और विशेषज्ञों का मानना है कि इससे न सिर्फ आम लोगों के दिमाग में उलझन पैदा होगी, बल्कि जालसाजी को भी बढ़ावा मिलेगा।

एक सीनियर पुलिस ऑफिसर का कहना है कि 500 के नोट के फीचर लोग समझ नहीं पाएंगे। इसका फायदा नकली नोट बनाने वाले उठाएंगे। रिजर्व बैंक को यह कमी जल्द से जल्द दूर करनी होगी।

LIVE TV