आज भी पुराने नोट हैं आपके पास तो मत हों परेशान, RBI बिना कुछ पूछे बदलेगा 500 और 1000 के नोट

500 और 1000 केनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगा दिया था। और 2000 रुपए के नए नोट को लाया था। 2000 रुपए को देश में करेंसी को मजबूत रखने के लक्ष्य से लाया गया था। पीएम मोदी जानते थे कि नोटबंदी के बाद देश में पैसों को लेकर हाहाकार मच जाएगा इसलिए स्थित को मजबूत रखने के लिए 2000 और 500 रुपए के नए नोटों को बाजार में लाया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि कल से 1000 रुपए का नया नोट बाजार में आ जाएगा।

1000 रुपए के नए नोट को बाजार में वापस से लाया जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)  ने 1000 रुपए के नए नोट को लाने के लिए कमर पहले से ही कस ली थी। बताया जा रहा है कि आज ही सभी एटीएम में नए नोटों को डाल दिया जाएगा। और कल से आप लोग 1000 रुपए के नोट को निकाल पाएंगे।

खबरें तो ये भी हैं कि जिन लोगों के पास 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट अभी भी हैं उनको सरकार एक और मौका देने के लिए सोच रही है। 500 और 1000 के नोटों को बदलवाया जा सकेगा। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है कि क्योंकि अभी भी भारी मात्रा में पुरानी करेंसी वाल कैश लोगों के पास है। और मोदी सरकार चाहती है कि पुराने नोटों को वापस लाया जा सके। ये खबर 100 प्रतिशत झूठ है। आपको अप्रैल फूल बनाया गया है।

LIVE TV