मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ने खोराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपए के इनामी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया बदमाश हत्या के आरोप में फरार था। बदमाश के पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं।

giraftar

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि गुरुवार को थाना खोराबार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कोनी तिराहे पर हुई मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी राजकुमार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1 पिस्टल 32 बोर, 2 जीवित व 1 खोखा कारतूस बरामद हुए।

BJP का बंटाधार करने के लिये कांग्रेस ने तेलंगाना में खेला बड़ा दांव, समझें सीटों पूरा गणित

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश राजकुमार के खिलाफ जनपद गोरखपुर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि के आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। वह थाना पिपराइच पर आईपीसी की धारा 302 भादंवि व 7 सीएलए एक्ट में दर्ज मुकदमे में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए जनपद स्तर से 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है। आरोपी को जेल भेजा गया है।

LIVE TV