मठ गांव के 50 परिवारों को भूस्खलन से बड़ा खतरा, प्रशासन बना मौन दर्शक

पुष्कर नेगी

चमोली। कहते है कि गांव सुरक्षित तो देश सुरक्षित। मगर सीमांत जनपद चमोली में न तो गांव सुरक्षित है और न नगर। चीन सीमा से जुड़ा चमोली जिले में वैसे तो कुदरत ने बहुत सी खूबसूरती दी है। मगर गांव आज भी वीरान हैं। जो गांव सुंदर और ग्रामीणों से भरे है उनकी ओर किसी का ध्यान नहीं जाता।

मठ गांव

जी हां हम बात कर रहे है दशोली के मठ गांव में जो 4 सालों से भूस्खलन की डर में जी रहा है। लेकिन शासन-प्रशासन हो या जनप्रतिनिधि किसी को गांव की चिंता नहीं है।

यह भी पढ़ें:- ट्रेनी आईएएस अधिकारी पहुचे एमपीजी कालेज, बच्चों संग मस्ती कर दी कैरियर बनाने की टिप्स

गांव के नीचे भूस्खलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें ग्रामीणों के खेत भी टूटने लग गए है। मठ गांव में लगभग 50 परिवार से ज्यादा लोग आज भी आपने गांव में ही रहते है। मगर लोग धीरे धीरे गांव छोड़ने के लिए मजबूर है।

बरसात में खतरा इतना बढ़ जाता है कि लोगों की रात की नींद तक उड़ जाती है। कही कुछ बड़ा हादसा न हो जाए ऐसे में ग्रामीण कहा गुहार लगाएंगे ये सोचने वाला विषय बन गया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV