चीन से पुराना हिसाब चुकता करेगा पाकिस्तान, सूद समेत लौटाएगा कर्ज

50 करोड़ डॉलर का ऋणइस्लामाबाद। पाकिस्तान के वित्तमंत्री मोहम्मद इशाक डार ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को चाइनीज स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ फॉरन एक्सचेंज (सेफ) को 50 करोड़ डॉलर का ऋण लौटाने का निर्देश दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की तरफ से मंगलवार को जारी रपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “चालू खाते की कमजोर स्थिति के कारण जनवरी 2009 में जमा राशि के रूप में ऋण लिया गया था। उसके बाद से हर साल इस राशि को समय विस्तार दे दिया जा रहा था। इस ऋण की नवीनतम परिपक्व ता तिथि 23 जनवरी, 2017 तय है।”

यह भी पढ़ें :- पत्नी के साथ बनाना है शारीरिक संबंध तो पहले दिखाना पड़ेगा VOTER ID CARD, नया नियम लागू

बयान के मुताबिक, “देश के मजबूत व्यापक आर्थिक प्रदर्शन और स्थिर विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति को देखते हुए ऋण राशि को अतिरिक्त एक साल के लिए समय विस्तार देने के स्थान पर ऋण का भुगतान करने का फैसला किया गया है।”

यह भी पढ़ें :-  सातवें आसमान पर पहुंचा पुतिन का पारा, ओबामा को बताया अव्वल दर्जे का झूठा

वित्त मंत्रालय ने इस ऋण की अदायगी के लिए प्रधानमंत्री की मंजूरी ले ली है और स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को 23 जनवरी को सेफ को 50 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का निर्देश दिया है।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 2009 से अब तक चालू खाते को स्थिर करने के लिए सेफ राशि के जरिए की गई मदद के लिए चीन के अपने समकक्ष और चीन सरकार की औपचारिक तौर पर प्रशंसा की है।

LIVE TV