संक्रामक रोग से 5 की मौत, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से खतरे में कई जिंदगियां

रिपोर्ट- समी अहमद

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में संक्रामक रोगों ने दस्तक दे दी हैं। मिश्रित तहसील के गोंदलामऊ ब्लाक के कई गांव में सैंकड़ों लोग  संक्रामक रोग की चपेट से ग्रसित हैं। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बैठे डॉक्टर महज खाना पूर्ति करते ही नजर आ रहे हैं। संक्रामक रोग की चपेट में आने से अब तक अलग अलग गांव में 5 लोगों की मौत हो चुकी हैं। लेकिन स्वास्थ्य महकमा अभी भी नींद में सोया हुआ हैं।

pidit2

मिश्रिख तहसील में संक्रामक रोग से गोंदलामऊ ब्लॉक के जमुनापुर नटवल ग्रांट कुनेर सूरजपुर महाराजनगर सैदापुर सहित तमाम गांव के सैंकड़ों लोग उल्टी भुखार वा पेट की बीमारी से ग्रस्त हैं। लेकिन स्वास्थ विभाग अपनी जिम्मेदारी से बचता नजर आ रहा हैं। रोकथाम के लिए स्वास्थ्य महकमे ने महज खाना पूर्ति की  हैं। जिसमे स्वास्थ्य टीम ने महज लोगों की ही सैम्पलिंग की हैं। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं।कि अभी तक लोगो के लिए गये ब्लड नमूनों की जाँच रिपोर्ट तक नहीं आ पाई हैं।

यह भी पढ़े: सर्च अभियान में बीजपी नेता के नकली मिलावटी दूध के गोरखधंधे का हुआ पर्दाफाश

जहां एक ओर योगी सरकार की लाख चेतावनी के बाद भी स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा हैं। बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव में उल्टी, दस्त वा पेट दर्द की दवाई पहुंचाने में नाकाम हो रहे हैं। वहीं जब इस मामले से स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ आर.के.नैयर से बात करने की कोशिश की गईं तो वो कैमरे से बचते नजर आये।

LIVE TV