5 साल से इस थाने में नहीं दर्ज हुई एक भी FIR, फिर भी पुलिसकर्मी यहां पोस्टिंग को मानते हैं काला पानी की सजा

यूपी के महराजगंज जिले में एक ऐसा भी थाना है जहां बीते 5 साल से लूट, हत्या, डकैती और चोरी जैसे गंभीर अपराध का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ। जी हां, ऐसा भी एक थाना है जिसका नाम सोहगीबरवा है। तीन गांव की आबादी वाले इस थाना अंतर्गत क्षेत्र में गंभीर अपराध होते ही नहीं हैं। यहां तक चोरी की वारदात भी यहां नहीं होती। अपराध न होने की वजह से ही यहां अभी तक पीस कमेटी का गठन भी नहीं किया गया है।

थाने का आलम यह है कि सिपाही गश्त पर तक नहीं जाते। कोई बैंक न होने की वजह से बैंक ड्यूटी का कॉलम सिर्फ जीडी में ही दर्ज है। जब अफसरों ने सख्ती की तो 8 माह में 43 मामले दर्ज किये गये। यह सभी मामले आबकारी एक्ट के तहत दर्ज हुए। इसके अलावा एनसीआर तक नहीं दर्ज करनी पड़ी। हालांकि इलाका जंगल का होने की वजह से यहां पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती की गयी है।

दरअसल यूपी की सीमा पर जंगल के डकैतों के आतंक को खत्म करने के लिए शासन के आदेश पर 2003 में इस थाने की स्थापना हुई थी। थाने में 1 इंस्पेक्टर, 1 एसआई और 8 सिपाही तैनात हैं। हालांकि यह संख्या अचानक ही बढ़ जाती हैं। जब कोई भी अफसर नाराज होता है तो वह पुलिसकर्मी को इसी थाने पर पोस्ट कर देता है।

LIVE TV