5 कंपनी के CEO से मुलाकात से आतंकवाद पर चर्चा तक, कुछ ऐसा रहा अमेरिका पहुंचने पर PM मोदी का पहला दिन

प्रधानमंत्री के तौर पर सातवीं बार अमेरिका पहुंचे नरेंद्र मोदी के दौरे का पहला दिन काफी ज्यादा व्यस्त रहा। उनके पहले दिन के पूरे कार्य का ब्यौरा विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने दिया। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने सबसे पहले 5 बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से मुलाकात की। इन मुलाकातों के दौरान आतंकवाद और चीन समेत कई अहम मसलों पर चर्चा हुई।

विदेश सचिव ने कहा कि पीएम मोदी से मुलाकात में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद के मुद्दे का जिक्र किया। इसी के साथ पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि वहां आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं। पाकिस्तान को उन संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं कमला हैरिस ने कहा कि भारत आतंकवाद से पीड़ित रहा है। उन्होंने पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी पर सहमति जताई और पाकिस्तान से वहां सक्रिय आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने पाकिस्तान इन पर सख्त कार्रवाई करे जिससे अमेरिका की सुरक्षा पर कोई असर न हो और न ही भारत की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो।

LIVE TV