5 सूत्रीय मांगो को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने विद्युत उपकेंद्र में किया प्रदर्शन

Report- RAM SRIVASTAV

हरदोई: भाकियू अराजनैतिक ‘भानू’ के जिलाध्यक्ष समर सिंह का 5 सूत्रीय मांगो को लेकर विद्युत उपकेंद्र बावन में सैकड़ों किसान पधाधिकारियों के साथ प्रदर्शन, आर – पार की लड़ाई को तैयार जिलाध्यक्ष समर सिंह, मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का किया ऐलान किया , भाकियू अराजनैतिक ‘भानू’ के पदाधिकारी विधुत उपकेंद्र पर बात करेंगे – बात करेंगे वर्ना जूता लात करेंगे की आवाज लगाते देखे गए – जिला प्रशासन को दिए शिकायती पत्र में 5 सूत्रीय मांगो के न पूरे होनें पर प्रदर्शन कर रहे है ?

किसान यूनियन के पदाधिकारी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है जिनमे एक मशीन से तीन फीडरों का संचालन हो रहा है, जिससे किसानों को नहीं मिल पा रही पर्याप्त मात्रा में बिजली, भाकियू भानू के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व किसानों ने मिलकर विगत 6 माह पूर्व विधुत उपकेंद्र का घेराव और रोड़ जाम किया था, तहसीलदार सदर हरदोई और थाना अध्यक्ष लोनार राजेश कुमार राय के 20 दिन के आश्वासन पर 6 माह से अधिक बीत जाने पर नहीं हुई कार्रवाई |

2- बैंक ऑफ इंडिया बावन में भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष से एटीएम बनाने के नाम पर घूस मांगी गई, करीब 06 माह बीत जाने के बाद जिलाध्यक्ष समर सिंह, सुनीता सिंह, आशा सिंह को न ही एटीएम मिले और न ही कोई कार्रवाई हुई |

3- किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान व गन्ना सेंटरों में हो रही धांधली जैसे किसानों के गन्ने की तौल में घटतौली किसानों से 150₹ गन्ना उतराई तथा जूने के अलावा 40 किलों प्रति ट्राली आदि की लूट – खसोट की जा रही है, जो बंद कराई जाये !

4- बिजली के बढे बिलो को सही कराना, किसानों के बिजली श्रण को माफ कराना, बिजली किसानों की आवश्यकतानुसार 24 घंटे दी जाना किसान हितों के लिए आवश्यक है !

5- बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम साबिरपुर में खुलेआम कच्ची शराब की भट्ठियां आबकारी अधिकारी के संज्ञान में चल रही है ! इस शराब से कई लोगों की जान भी जा चुकी है ! इनको बंद कराया जाना अति आवश्यक है |.

बदमाशों ने वैद्य और उसके सहयोगी साथी की गोली मारकर की हत्या, सीसीटीवी में हुए कैद

पुलिस प्रशासन भाकियू जिलाध्यक्ष, पधाधिकारियों व किसानों को समझाने में जुटा रहा लेकिन बात नहीं बनी, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, विद्युत उपकेंद्र के जेई ने जिलाध्यक्ष समर सिंह को आश्वासन दिया कि धरना खत्म करिये हम आपकी विद्युत सम्बंधित मांगो को प्रशासन से पूरा कराएंगे ! इस पर जिलाध्यक्ष समर सिंह ने अपने पधाधिकारियों व किसान साथियों के साथ धरना समाप्त कर दिया, और कहा कि मांग नहीं पूरी हुई तो जल्द ही बड़ा प्रदर्शन करेंगे |

LIVE TV